जौनपुर, नवम्बर 27 -- जौनपुर, संवाददाता। बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिविल लाइन के संस्थापक तथा लोकतंत्र रक्षक सेनानी चंद्रबली तिवारी की दसवीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को विद्यालय परिवार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रबंधक एसपी तिवारी ने कहा कि चंद्रबली तिवारी के आदर्श, विचार और शिक्षा के प्रति उनकी सोच आज भी समाज के लिए प्रेरणादायक है। हमें उनकी कार्यशैली और लक्ष्य से सीख लेकर संस्थान की विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय उनके चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद मौजूद लोगों ने उनके व्यक्तित्व, कृतित्व और शिक्षा क्षेत्र में दिये गये महत्वपूर्ण योगदान पर चर्चा की। इस दौरान प्रधानाध्यापिका श्वेता पांडेय, उप प्रधानाध्यापक विनय पाठक, सहायक अध्यापक रमेश कुमार, लिपिक सत्येंद्र त्रिपाठी सहित विद्यालय के अ...