हापुड़, मई 21 -- नगर के मंगलवार को डॉक्टर शिव शरण अग्रवाल की 18वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में फल और निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। नगर के मौजूदा लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि दी। महेश अग्रवाल ने कहा कि पिता सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया करते थे। उनकी ही प्ररेणा से आज सामाजिक कार्यो में आगे बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि हमारे पैतृक निवास पर गरीब महिलाओं और बालिकाओं के लिए मुफ्त सिलाई और कंप्यूटर केंद्र संचालित है। इस मौके पर प्रधानाचार्य जनक सिंह, कृष्ण अग्रवाल, सचिन, कमल कुमार, विकास पुंडीर, सुधीर गोयल, अखिलेश मित्तल, रामकेश, उमेश राणा, विश्व प्रकाश शर्मा, ललित गर्ग मोदी, डॉक्टर विपुल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...