गौरीगंज, अक्टूबर 12 -- अमेठी। सपा के जिला कार्यालय गौरीगंज में क्रांतिकारी चिंतक एवं समाजवादी विचारक डॉ. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने की। जबकि संचालन एड. अरशद अहमद ने किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने डॉ. लोहिया के समाजवादी विचारों, उनके संघर्षों और देश के निर्माण में दिए योगदान को याद किया। इस अवसर पर राम उदित यादव ने कहा कि डॉ. लोहिया ने समाज में समानता और न्याय की लड़ाई लड़ी। उनके विचार आज भी हमें प्रेरित करते हैं कि हम समाज में हर व्यक्ति को समान अवसर दिलाने का प्रयास करें। प्रवक्ता राजेश मिश्र, गुंजन सिंह, दीपाली सिंह, इमरान खान, राकेश यादव, डॉ. केडी. सरोज, चंद्रशेखर यादव, महेंद्र यादव, सूबेदार यादव समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...