बेगुसराय, मई 27 -- बखरी। स्वतंत्रता सेनानी प्रभु नारायण प्रसाद वर्मा की 28वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। इस दौरान लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। स्व. प्रभु बाबू के पुत्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक मनोरंजन वर्मा एवं भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि 27 मई 1998 को उनके आकस्मिक निधन से समाज को अपूर्णीय नुकसान हुआ। प्रभु नारायण प्रसाद वर्मा स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भूमिगत आंदोलन के सिरमौर रहे और आजादी के बाद जब उन्हें ताम्रपत्र आदि भेजा गया तो ये कहकर वापस कर दिया कि देश या समाज की सेवा किसी प्रमाण पत्र के लिए नहीं की। 28वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को डरहा, लौछे तथा मक्खाचक में जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...