मुरादाबाद, मई 30 -- रूहानी सत्संग सोसायटी ने दिल्ली रोड स्थित रूहानी कृपाल आश्रम में संत दर्शन सिंह महाराज की पुण्यतिथि पर छबील का आयोजन किया गया। सुबह से ही दिल्ली रोड पर शिविर लगाकर राहगीरों को शीतल शरबत पिलाकर भीषण गर्मी से राहत दिलवाई गई। आश्रम में भंडारा चलता रहा। बड़ी संख्या में दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वक्ताओं ने कहा सावन कृपाल रूहानी मिशन ऑफ स्पिरिचुअलिटी के संस्थापक विश्व स्तरीय आध्यात्मिक गुरु और आत्मिक प्रेम के कवक थे। उनकी शिक्षाएं आतमज्ञान, प्रेम और मानवता की एकता पर आधारित थी।संतमाता लाजवंती ने रूहानी सत्संग सोसायटी की स्थापना कर सेवा कार्य से संतमत के सच्चे मूल्यों को जीवंत किया। लोगों को शरबत पिलाकर गर्मी से दिलाई राहत मुरादाबाद। सिख समुदाय में गुरू दर्शन सिंह की स्मृति में गुरुद्वारों एवं अन्य कई स...