बरेली, मई 28 -- भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 61वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया। जिला अध्यक्ष अशफाक सकलैनी ने कहा कि हिंदुस्तान उनके अतुलनीय योगदान को युगों-युगों तक याद रखेगा। उन्होंने देश के लिए इसरो, आईटीआई, एम्स आदि संस्थान दिए थे। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष रिंकू बाल्मीकि, नगर अध्यक्ष रियाजुल पधान, युसुफ नन्हे, आरिफ हुसैन, ओंकार पाल,प्रमोद सिंह, मोहम्मद अहमद, घसीट खान, बाबू खान, तस्लीम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...