सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव राघवदास अग्रवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि रामविलास पासवान ने भारत की राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान बनाया। कहा कि वह दबे कुचले, पिछडों और दलितों की आवाज संसद से लेकर सड़क तक उठाते थे। कहा कि पासवान ने अपने संघर्ष के बल पर देश की राजनीति में अपना अहम स्थान बनाया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष पूजा गर्ग ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे स्वर्गीय रामविलास पासवान के बताए सिद्धांतों पर चलकर पार्टी को मजबूत करने का काम करें। इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष सुखपाल, मास्टर सुरेंद्र, अजय जाटव, ऋषि कपूर, प्रवेश सैनी, श्याम सिंह, हार्दिक अ...