गढ़वा, फरवरी 2 -- गढ़वा। जायंट्स ग्रुप के तत्वाधान में फेडरेडशन पदाधिकारी नंद कुमार गुप्ता के पिता की पुण्यतिथि पर खजूरी गांव स्थित मुसहर टोला में महिला और पुरूषों के बीच साड़ी, गर्म कपड़ा और टी शर्ट का वितरण जायंट्स ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य नंद कुमार और अध्यक्ष राकेश केशरी के सौजन्य से किया गया। उक्त अवसर पर पदाधिकारियों ने कहा कि जायंट्स की ओर से समाज के असहाय, उपेक्षितों, वृद्धों और जरूरतमंदों के लिए सामाजिक कार्य किए जाते रहे हैं। कार्यक्रम में फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय, विनोद कमलापुरी, पूर्व स्पेशल कमिटी सदस्य विजय केशरी, पूर्व यूनिट डायरेक्टर मनोज केशरी, निवर्तमान अध्यक्ष कमलेश कुमार गुप्ता, प्रशासनिक निदेशक मोजीबुद्दीन खान, वित्त निदेशक अशोक केशरी, पूर्व अध्यक्ष ध्रुव केशरी, अजय केशरी सहित खजूरी पंचायत के मुखिया श्रीकांत प...