भागलपुर, अप्रैल 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता पुडुचेरी में चल रहे 40 वें यूथ बास्केटबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार की टीम ने मेजबान पुडुचेरी को 61-57 से हराकर प्रतियोगिता में अपनी बढ़त बना ली है। भारतीय बास्केटबॉल संघ व पुडुचेरी बास्केटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त मेजबानी में आयोजित इस प्रतियोगिता में बालक-बालिकाओं की अलग-अलग बिहार टीम की तरफ से भागलपुर के चार खिलाड़ी क्रमश: अक्षत जैन, सोनाक्षी झा, दिनकर, वेदिका प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वहीं भागलपुर के प्रवीण कुमार टीम के कोच भी हैं। टीम के इस प्रदर्शन पर संघ के सचिव सौरव कुमार व राहिद अख्तर ने खुशी व्यक्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...