धनबाद, जनवरी 22 -- पुटकी, प्रतिनिधि पुटकी थाना क्षेत्र के करकेंद न्यू सुदामाडीह कॉलोनी निवासी ट्रांसपोर्टर 51 वर्षीय अजय सिंह को बुधवार की रात करीब 12:30 बजे गोली मार कर हत्या कर दी गई। गोली लगने के बाद खून से लथपथ अजय सिंह को परिजन पहले पाटलिपुत्र अस्पताल ले गए, जहां गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टर ने एसएनएमसीएच धनबाद भेज दिया। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले में मृतक के पुत्र अविनाश कुमार ने पड़ोस के ही टीटू सिंह पर गोली मारने का आरोप लगाया है। सूचना पाकर पुटकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...