धनबाद, जनवरी 28 -- पुटकी। अपराधियों ने पुटकी स्थित विद्युत आपूर्ति प्रशाखा से एबी स्विच पुटकी कोलियरी से लोहे का टिपला काट लिया। कनीय विद्युत अभियंता ने पुटकी थाना में लिखित शिकायत कर की है। 25 जनवरी की रात करीब साढ़े तीन बजे घटना हुई। चोरी गए सामानों की कीमत लगभग एक लाख 30 हजार रुपए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...