सहारनपुर, अगस्त 20 -- तीतरों थाना क्षेत्र के झाड़वन गांव में बुधवार सुबह गोली की तड़तड़ाहट से सनसनी फैल गई। बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक पुजारी पर जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने पहले धारदार हथियार से वार किया और फिर पीछे से गोली मार दी। गंभीर हालत में घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि गांव के मजरे में रहने वाले अंकित भगत गोगा म्हाड़ी पर पूजा-पाठ और झाड़-फूंक का काम करता है। बुधवार सुबह करीब पांच बजे तीन नकाबपोश बदमाश बाइक से अंकित के घर पहुंचे और दरवाजे की घंटी बजाई। अंकित के दरवाजा खोलते ही, बदमाशों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए अंकित जैसे ही घर के अंदर भागे, एक बदमाश ने उनकी पीठ में गोली मार दी। गोली की आवाज ...