सीतापुर, अगस्त 4 -- झरेखापुर, संवाददाता। कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत शाहमहोली गांव स्थित एक मंदिर में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब हरगांव की ओर से आए नागा साधु के भेष में युवक ने मंदिर में मौजूद पुजारी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना में पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गया, खासकर गुप्तांग पर हुए वार से उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। घायल पुजारी का नाम शैलेश सिंह है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नागा साधु और पुजारी शैलेश सिंह के बीच पहले कुछ बहस हुई। जिसके बाद साधु ने अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मंदिर शाहमहोली चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। लेकिन पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी। यह पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब हमला हो रहा था, उस वक्त मंदिर परिस...