जौनपुर, जून 28 -- सुजानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बखोपुर गांव में सई नदी के पास स्थित प्रसिद्ध बाबा धीरदास के मंदिर में शुक्रवार की रात बदमाशो ने मंदिर के पुजारी पर हमला कर दिया। हमले में पुजारी घायल हो गए। मंदिर से सभी घंटे बदमाश खोल ले गए। शोर मचाने पर बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो गए। मंदिर के पुजारी महाबीर मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार की रात वह मंदिर परिसर में सो रहे थे। अचानक उनकी नींद खुल गयी। देखा तो कुछ लोग घंटा चुराने की कोशिश कर रहे थे। पुजारी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। बदमाशों ने पुजारी पर हमला कर दिया और हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। मंदिर के पुजारी घायल हुए हैं। वहीं बगल में ही स्थित पोखरा ग्राम सभा में जय बाबा रामेश्वर नाथ मंदिर पर शिव भक्तो की ओर से लगाए गये घंटे को उठा ले गए जिसकी जानकारी मंदिर पुजा...