गुड़गांव, अक्टूबर 7 -- गुरुग्राम। जालसाजों ने पुजारी के खाते से 97 हजार रुपये निकाल लिए। थाना साइबर अपराध, पश्चिम ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है। विष्णु गार्डन निवासी विनोद कुमार ने पुलिस को बताया कि वह 15 साल से पूजा पाठ करता है। चार सितंबर की सुबह 10 बजे उसके पास व्हाट्सऐप पर एक शादी के कार्ड का मैसेज आया। जब मैसेज पर क्लिक किया तो एक ऐप उनके खाते में डाउनलोड हो गई। छह सितंबर को उसके खाते से तीन बार में रुपये निकले। पहली बार में 9999 रुपये, दूसरी बार में 12499 और तीसरी बार में 87 हजार रुपये निकाले गए। इसमें से 12499 रुपये उनके खाते में वापस आ गए। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...