लखनऊ, नवम्बर 13 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के तेलीबाग स्थित संकट मोचन मंदिर के पुजारी की अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत्यु हो गई। घटना 26 अक्टूबर की सुबह की है, जबकि 18 दिन बाद मृतक के दामाद की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दामाद धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि उनके ससुर दयाशंकर शुक्ल रोज की तरह सुबह 5:45 बजे घर से मंदिर के लिए निकले थे। सिंचाई विभाग कार्यालय से कुछ दूरी आगे बढ़ने पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पीजीआई ट्रॉमा-2 ले जाया गया। वहां से उन्हें निजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...