कौशाम्बी, फरवरी 20 -- पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के कोरीपुर गांव निवासी रज्जन तिवारी का कहना है कि वह संदीपन घाट क्षेत्र के बदनपुर घाट स्थित राम जानकी मंदिर में रहकर पूजा-पाठ करते हैं। 17 फरवरी को बदनपुर घाट निवासी भरतलाल मामूली बात पर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपने बेटे सुनील कुमार, दिलीप कुमार व पत्नी के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। अन्य श्रद्धालुओं ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...