लखनऊ, मई 26 -- लखनऊ, संवाददाता गुडंबा की यूनिटी सिटी कॉलोनी स्थित घर में पुजारी कमल किशोर अवस्थी (37) का शव फंदे से लटकता मिला। उनके साले ने हत्या का आरोप लगा जांच की मांग की है। मूलरूप से बाराबंकी के रामनगर निवासी पुजारी कमल किशोर अवस्थी पत्नी पुष्पा व बच्चों के साथ किराए पर रहते थे। साले अवधेश के मुताबिक कुछ दिन पहले बहन पुष्पा बच्चों के साथ मायके आई थी। सोमवार सुबह वह इकाना स्टेडियम के पास काम कर रहे थे तभी उन्हें जीजा कमल के फंदे से लटके होने की सूचना मिली। भागकर वह जीजा के कमरे पर पहुंचे तब तक उनकी जान जा चुकी थी। इंस्पेक्टर प्रभातेश श्रीवास्तव के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...