गंगापार, अक्टूबर 13 -- मेजा थाना के रामनगर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम औता में महावीर मंदिर के पुजारी पवन कुमार से मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। इस संबंध में लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उक्त घटना रविवार की है। स्वामी शीतल दास सेवा ट्रस्ट वाराणसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामशरण दास ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उनके अनुसार औंता गांव के दबंग लोगों ने पुजारी पवन कुमार को बंधक बनाकर पीटा। तहरीर के आधार पर मेजा थाने में औंता गांव निवासी अर्चना केसरी,शंभू नाथ केसरी,उज्जवल केसरवानी,लक्ष्मण केसरी, हनुमान दास केसरी,संतोष केसरी,ज्ञानचंद्र केसरी, मेवालाल केशरी,पवन केशरी और ननकऊ केशरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने भी मेजा थाने में तहरीर देकर हनुमान मंदिर के पुजारी पवन कुमार के विरुद्ध साजिश के तहत जमीन कब्जा ...