वाराणसी, दिसम्बर 16 -- मिर्जामुराद। बिहड़ा गांव स्थित एक आश्रम में स्थापित प्रतिमा को खंडित किए जाने से नाराज पुजारी और ग्रामीणों ने सोमवार रात मिर्जामुराद थाने का घेराव किया। पुजारी बागीदास ने कछवांरोड पुलिस चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाए। गांव निवासी रामसरन पटेल ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस पर पुलिस ने सोनू उर्फ डेविड को गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा में चालान कर दिया गया था। इस बारे में मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि प्रकरण जमीन विवाद से जुड़ा है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। अब तक इस मामले में पांच लोगों का शांति भंग की धारा में चालान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...