रामनगर, दिसम्बर 15 -- रामनगर। ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी और ज्येष्ठ उप प्रमुख संजय नेगी ने उम्मीद की किरण ग्रुप के माध्यम से ग्राम पुछड़ी क्षेत्र में पीड़ित परिवारों को राशन वितरित किया। संजय नेगी ने कहा कि पुछड़ी में अवैध अतिक्रमण के नाम पर लोगों के घरों को तोड़ दिया गया था। इस कारण वे लोग छोटे-छोटे बच्चों को लेकर खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर है और सर्दियों का मौसम चल रहा है। ऐसे में लोगों को आगे आकर पीड़ित परिवारों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रभावित 50 परिवारों को उम्मीद की किरण ग्रुप के माध्यम से राशन वितरित किया गया है। पीड़ित परिवारों ने ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी, ज्येष्ठ उप प्रमुख संजय नेगी और उम्मीद की किरण का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ललित कड़कोटी, एस लाल, मोहम्मद ताहिर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्द...