साहिबगंज, फरवरी 16 -- साहिबगंज । नगर थाना क्षेत्र के एसडीओ कोठी गंगा की ओर जाने वाली सड़क में शुक्रवार की देर रात पुआल से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली में आग लग गई। कुछ समय बाद चालक को जानकारी होने पर आग लगी पुआल को पास में ही सड़क किनारे गिरा कर चलता बना। घटना की सूचना पर दमक गाड़ी मौके पर पहुंची । घटना के संबंध में पास के कुछ ग्रामीण ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली में अधिक मात्रा में पुआल लोड था जो रंगोली रेस्टोरेंट के आसपास बिजली तार के संपर्क में आया और आग लग गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...