गाजीपुर, जनवरी 5 -- दिलदारनगर। क्षेत्र के सेंदूरा-मिर्च मार्ग स्थित नहर पुलिया के किनारे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पुआल के बोझ से लदी एक ट्रैक्टर नहर की उत्तर दिशा में पटरी किनारे अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरा। गनीमत रही कि ट्रैक्टर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर पर पुआल का भारी बोझ लदा था, पुलिया पर चढ़ाने के लिए चालक ट्रैक्टर को बैक कर रहा था। इसी दौरान तालाब की ओर ढलान होने के कारण ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे तालाब में जा गिरा। ट्रैक्टर चालक बबलू ने बताया कि स्थिति भांपते ही ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...