दुमका, दिसम्बर 12 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड के सिंगटुटा गांव में गुरुवार देर शाम को आग लगने से ग्रामीण बीजन माहरा का खरीदा हुआ पुआल जलकर खाक हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बीजन ने अपने पशुओं के लिए रांगामटिया गांव से 3 हजार रुपये में पुआल खरीदी थी, जिसे वह उसी दिन घर के सामने रखकर आया था। शाम के समय घर के बाहर बीजन आग ताप रहा था। इसी दौरान चिंगारी अचानक सामने रखे पुआल पर जा गिरी। जिससे पुआल जलकर खाक हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...