मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 3 -- मोतीपुर। कथैया थाना क्षेत्र के लोही नवलपुर‌ गांव में मंगलवार की देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने चौर में छापेमारी कर पुआल के ढेर से 64 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर भागने में सफल रहा। शराब की कीमत करीब पांच लाख रुपए आंकी गई है। इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि फरार तस्कर की पहचान कर‌ ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...