बगहा, नवम्बर 12 -- पिपरासी,एक प्रतिनिधि। स्थानीय प्रखंड स्थित मंझरिया पंचायत के बरवा टोला गांव के समीप पुआल की आग से लगभग एक एकड़ गन्ने की फसल जल गई। किसान त्रिवेणी गुप्ता ने बताया कि उनके गन्ने के खेत के बगल में कई खेतों में धान की दौरी कराई गई थी। इसने खेत मालिक द्वारा आग लगा दिया गया था। किसान द्वारा पुआल में आग लगाने से पास के उनके गन्ने की फसल को लपटों ने अपने लपेटे में ले लिया और तेज गति से आग खेत में फैल गई। उन्होंने बताया कि गन्ने के खेत में आग पकड़ने पर लोग डर के खेत में घुस भी नहीं रहे थे। लेकिन कुछ लोगों द्वारा साहसी प्रयास कर आग को बुझाया गया। इसमें उनके एक एकड़ गन्ने की फसल जल गई। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोक के बाद भी अधिकतर किसान खेत में ही पुआल जला रहे है। इन पर न तो कोई अधिकारी ही कार्रवाई करता है और न ही कृषि कर्म...