पलामू, जनवरी 22 -- मेदिनीनगर। चैनपुर थाना क्षेत्र के गर्दा गांव में बुधवार की रात में राजेंद्र दीक्षित के पुआल के ढेर में आग लग गई। करीब 30 हजार रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। राजेंद्र दीक्षित ने बताया कि बुधवार की रात में घर में सोए हुए थे। इसी क्रम में घर से करीब 500 मीटर दूर पर स्थित खलिहान में आग की लपटे दिखाई देने लगी। आग बुझाने तक पूरा पुआल जलकर राख हो गया था। आशंका है कि असामाजिक तत्वों ने आग लगाई होगी। मामले की सूचना चैनपुर थाना को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...