जहानाबाद, जनवरी 2 -- घोसी, निज संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के भखरा लोदीपुर गांव के समीप गुरुवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने किसान के पुंज में आग लगा दी जिसमें एक किसान का पुंज जलकर खाक हो गया। किसान को मामले की सूचना सुबह में लगी तब जाकर सूचना देने के बाद दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस अगलगी की घटना में किसान को ढाई लाख रुपए के धान की फसल जलकर खाक हो गया। घटना के संदर्भ में पीड़ित किसान बिंदा बिंद ने बताया कि वह भखरा गांव निवासी रविंद्र शर्मा के 6 बीघा जमीन में बटाई कर धान का फसल उपजाया था जो खलिहान में पुंज लगाकर रखा गया था। उन्होंने बताया कि गुरुवार की शाम तक सब कुछ ठीक-ठाक था बाद में वह ज्यादा ठंड रहने के कारण घर चला गया। सुबह देर से जागने और कुहासा रहने के कारण घटना की जानकारी देर से हुई। बाद में पता चलने के बा...