पिथौरागढ़, मार्च 9 -- पांखू में 25 मार्च से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय पुंगराऊं महोत्सव को लेकर समिति के पदाधिकारियों व स्थानीय लोगों की बैठक हुई। रविवार को बैठक में अध्यक्ष हरीश सिंह कार्की ने महोत्सव को भव्य बनाने की बात रखी। इस दौरान उपाध्यक्ष उमेद सिंह कार्की,सह संयोजक दिनेश आर्या,पुष्कर सिंह,त्रिलोक सिंह,केशर महरा,गोविंद जोशी,मनोज कार्की,सोनू बठकोरा,होशियार सिंह,गिरीश जोशी,चंचल सिंह,श्याम सिंह,देवेंद्र वर्मा,राजेंद्र सिंह,हरीश महरा,चंचल रावत,सोनू वर्मा,हयात मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...