कानपुर, नवम्बर 7 -- कानपुर। नगर निगम जोन-4 की टीम ने शुक्रवार को जरीब चौकी से पी रोड तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। सड़कों और नालियों पर बने स्थायी-अस्थायी अतिक्रमणों को जमींदोज किया गया। साथ ही कब्जेदारों को दोबारा कब्जा न करने की चेतावनी दी। अभियान चलता देख अतिक्रमण किए कुछ लोग खुद ही कब्जे हटाने में लग गए। यह कार्रवाई जोनल अधिकारी राजेश सिंह के नेतृत्व में की गई, जिसमें कर अधीक्षक अनूप श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक कमल सिंह समेत जोन-4 की ईटीएफ और विज्ञापन विभाग की टीम शामिल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...