अंबेडकर नगर, नवम्बर 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। परिषदीय विद्यालय में रसोइया के पद तैनात पुनीता देवी को बगैर ग्राम शिक्षा समिति के प्रस्ताव के प्रधानाध्यापिका ने हटा दिया। रसोइया ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर एबीएस पर जातीय द्वेष से हटाने का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। प्रकरण शिक्षा खंड अकबरपुर के सुबारपुर प्राथमिक विद्यालय का है। इस विद्यालय में अनुसूचित जाति की महिला पुनीता देवी जुलाई 2010 से रसोइया के पद पर तैनात है। जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में पुनीता ने कहा है कि वर्ष 2021 में वह सुबारपुर ग्राम पंचायत की प्रधान चुन ली गई। प्रधान चुने जाने पर भी वह बिना मानदेय के रसोइया का कार्य करना चाही। इस पर तत्कालीन एबीएसए ने इस आशय का शपथ लेकर उसे रसोइया का कार्य करने की अनुमति दी। इधर दूसरे एबीएस ने प्...