पाकुड़, जुलाई 28 -- हिरणपुर। एसं अंचल क्षेत्र के गोविंदपुर में बीते गुरुवार को हुई आंधी बारिश के दौरान एक व्यक्ति का मिट्टी का टालीनुमा घर का थोड़ा सा हिस्सा ढह गया है। जिस कारण घर वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर पीड़ित परिवार परेशान है। पीड़ित कादिर अंसारी की पत्नी गुलबहार बीबी का कहना है कि बीते गुरुवार को आंधी बारिश के दौरान उनके मकान का थोड़ा सा हिस्सा गिर जाने से काफी दिक्कतें हो रही है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि उनका पति मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनके छः छोटे छोटे बच्चे हैं। ऐसी परिस्थिति के बाद भी उन्हें अब तक आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया है। इस बावत सीओ मनोज कुमार ने बताया कि आंशिक क्षतिपूर्ति का भी प्रावधान आपदा विभाग की ओर से है। शिकायत मिलने ...