फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 22 -- फर्रुखाबाद। भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष समेत उनके भाई और भतीजे की फतेहपुर में हुयी हत्या से यहां कार्यकर्ता उद्धेलित हो गये हैं। भाकियू जिलाध्यक्ष अजय कटियार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इसमें परिवार की सुरक्षा, 50-50 लाख रुपया दिये जने की मांग की गयी। स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर भी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जतायी। भाकियू नेताओं ने कहा कि राजेपुर सीएचसी में कोई कार्य नही होता है। सीएमओ की कार्यशैली पर भी सवाल उठाये गये। बराकेशव में चकबंदी का मामला उठा। इस दौरान जोन उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा, कृष्णगोपाल मिश्रा, अभय यादव, सुशील दीक्षित, पुजारी कटियार, मुकेश शर्मा, शिवराम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...