भदोही, नवम्बर 23 -- भदोही, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में साइबर हेल्प डेस्क थाना सुरियावां में पीड़ित के खाते में 30298 रुपया धनारिश वापस कराया गया। पैसा खाते में आते ही पीड़ित ने पुलिस के प्रति आभार प्रकट किया। एसपी द्वारा साइबर अपराध की रोकथा को हेल्प डेस्क थाना सुरियावां को किसी भी पीड़ित व्यक्ति के साथ हुए धोखाधड़ी या सोशल साइट के दुरुपयोग पर त्वरित कार्यवाही को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आवेदक के क्रेडिट कार्ड से फ्राडस्टर द्वारा धोखे से 30298 रुपये का फ्राड कर लिया गया था। जिसके संबंध में आवेदक द्वारा आनलाइन साइबर शिकायत 17 जुलाई को किया था। साइबर हेल्प डेस्क थाना सुरियावां जनपद भदोही द्वारा उक्त प्रार्थना पत्र तथा पोर्टल का अवलोकन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित की कुल 30298 रुपये की धनराशि को पीड़...