मिर्जापुर, दिसम्बर 20 -- मिर्जापुर। लालगंज साइबर सेल टीम ने साइबर ठगी की घटना की जांच करते हुए पीड़ित के खाते में पांच हजार रुपए वापस कराया है। लालगंज के नदौली करौली गांव निवासी श्रद्धा पाण्डेय ने पोर्टल पर शिकायत किया कि ठग ने मोबाइल नंबर पर काल कर खाते में पैसे पहुंचने की बात बताई। जैसे ही पीड़िता ने यूपीआई पिन डाला, उसके खाते से पांच हजार रुपए गायब हो गए। पुलिस ने शिकायत पर मात्र छह घंटे के अंदर पीड़िता के खाते में उनके रुपए वापस कराए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...