रायबरेली, जुलाई 20 -- महराजगंज,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के सेनपुर मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला गांव निवासी छोटेलाल और रामप्रसाद यादव पुत्रगण स्व. भोला प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी पैतृक बाग की मेड़ पर चिलवल का एक पेड़ खड़ा था। जिसकी कीमत करीब तीस हजार रुपए थी। पीड़ित की ओर से पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि कोतवाली क्षेत्र के सड़कहा मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला गांव निवासी दो सगे भाइयों राजू व बलराम पुत्रगण स्व. रामलखन ने चोरी से महराजगंज कस्बा निवासी ठेकेदार मोहम्मद कलीम की मदद से चोरी से कटवा लिया। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि मामले में मिली तहरीर के आधार पर लकड़ी ठेकेदार समेत तीन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।...