मिर्जापुर, जनवरी 28 -- मिर्जापुर। कटरा कोतवाली साइबर क्राइम टीम ने अमूल कम्पनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर हुई फ्राड की घटना की जांच करते हुए पीड़ित का 1.50 लाख रुपए उसके खाते में वापस कराया है। विंध्याचल के अकोढ़ी निवासी नीरज कुमार त्रिपाठी ने 22 मई 2024 को विंध्याचल कोतवाली पर शिकायती पत्र दिया कि अज्ञात व्यक्ति ने अमूल कम्पनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर खाते से 175800 रुपए की ठगी कर ली गई। विंध्याचल कोतवाली मामला कटरा कोतवाली में स्थानांतरित किया गया। अपराध निरीक्षक कटरा कोतवाली राकेश कुमार सिंह (विवेचक) ने अपनी टीम के साथ जांच के दौरान 1.50 लाख रुपए को होल्ड कराते हुए शिकायतकर्ता के खाते में वापस कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...