अररिया, दिसम्बर 12 -- भरगामा, एक संवाददाता भरगामा थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनी और मौके पर ही कई मामलों के समाधान का निर्देश दिया। जनता दरबार में एसपी को एक दर्जन से अधिक लोगों ने आवेदन देकर अपनी-अपनी परेशानियां रखी। एसपी अंजनी कुमार के साथ एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष सोनू कुमार, रोशन कुमार, गुड्डू कुमार, एसआई मनोज कुमार साह, एसआई नितेश सिंह,एएसआई विभाग सिंह,सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। जनता दरबार में उपस्थित लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने थानाध्यक्ष राजेश कुमार को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में पीड़ितों को न्याय मिलने में देरी नहीं होनी च...