बाराबंकी, जुलाई 9 -- सूरतगंज। महिला ने ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के मौसंडा गांव निवासी विनोद कुमार की बेटी अन्जू की शादी पिछले वर्ष 18 नवंबर को मसौली थाना के बिंदौरा गांव निवासी अनुज पुत्र राजेश के साथ हुआ था। लेकिन कुछ दिन से ससुराल वाले बाइक व व 50 हजार रुपये नगद की डिमांड कर आए दिन प्रताड़ित कर रहे थे। अन्जू की तहरीर पर पति अनुज, सास आरती, जेठानी लक्ष्मी, जेठ अरूण, चचिया ससुर विनोद कुमार विश्वकर्मा पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...