मिर्जापुर, जून 21 -- राजगढ़। थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने गर्भपात कराने के बाद उसे छोड़कर भागने वाले युवक पर कार्रवाई के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। क्षेत्र के एक बाजार में कपड़े की दुकान पर काम कर रही एक युवती का एक युवक से प्रेम प्रपंच हो गया। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। युवती के गर्भवती होने पर युवक ने उसका गर्भपात करा दिया। शादी करने की बात पर उसे छोड़कर भाग गया। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर आरोपी युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। तब पीड़िता ने न्यायालय के शरण में जाकर न्याय की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...