उन्नाव, नवम्बर 10 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के लच्छीखेड़ा गांव के रहने वाले विवेक कुमार की पत्नी प्रतिमा यादव ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 2016 में जेठ मनोज यादव का मकान डेढ़ लाख रुपये कीमत में खरीदा था। वह परिवार सहित गुजरात में रोजी रोटी के लिए काम करती है। इसी का फायदा उठाकर जेठ मनोज यादव, चचिया ससुर राज कुमार पुत्र मनोहर यादव के साथ मिलकर मकान हड़पने के लिए दरवाजे पर अपना ताला लगा दिया। जब उसने इसका विरोध किया तो गाली गलौज करते हैं और मारने पीटने की धमकी दे रहे हैं। थाना प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय का कहना है कि पीडिता की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...