किशनगंज, जुलाई 27 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। विगत दिनों आकाशी ठनका की चपेट में आने से नप बहादुरगंज अंतर्गत वार्ड संख्या पंद्रह से जुड़ी मिनहा परवीन का मवेशी घर जलने एवं पालतु मवेशी की मौत हो गई थी। शनिवार को राजस्व कर्मचारी तारिक अहमद द्वारा पीड़िता के घर पहुंचकर सरकारी सहायता मद में बारह हजार रुपए का चेक सौंपा गया। इस अवसर पर वार्ड संख्या आठ के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रिन्स आजम, समाजिक कार्यकर्ता रेहान सहित अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...