भदोही, फरवरी 8 -- भदोही, संवाददाता। जिले की पुलिस की ओर से साइबर अपराध के शिकार लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का क्रम जारी है। शुक्रवार को एक बार फिर 50 हजार रुपये पीड़ित के खाते में वापस कराए गए। ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के गिरधरपुर गांव निवासी अल्का पांडेय ने आला अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया था। कहा था कि उनके बैंक खाते से गत माह 21 जनवरी को गलत तरीके से पैसा निकाल लिया गया था। प्रभारी निरीक्षक साइबर अरुण कुमार दुबे ने बताया कि पीड़िता के खाते में लिखा पढ़ी करके 50 हजार रुपये वापस कराने का काम किया गया। आह्वान किया कि आनलाइन फ्राड से बचने को सजग रहें। साथ ही किसी प्रकार की दिक्कतें होने पर तत्काल 1930 पर काल करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...