दरभंगा, नवम्बर 8 -- दरभंगा। लायंस क्लब ऑफ दरभंगा टाउन की ओर से शनिवार को लायंस इंटरनेशनल के अति महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पीस पोस्ट कांटेस्ट के प्रथम कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 83 बच्चे शामिल हुए। उन्होंने दिए गए विषय पर एक से एक कलात्मक चित्र बनाए। चित्रों की समीक्षा करने के बाद सर्वश्रेष्ठ तीन चित्रों को बनाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया एवं सभी बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप सर्टिफिकेट दिया गया। एसएम माइकल, डेजी माइकल आदि ने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। लायंस क्लब की ओर से सचिव शिशिर अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य पवन कुमार सुरेका, अजय कुमार पोद्दार, ओम प्रकाश सर्राफ, अमरनाथ सिंह, धनंजय कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...