हापुड़, मई 9 -- कोतवाली परिसर में गुरुवार को पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से शांति बनाने की अपील की है। वहीं लोगों ने अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया। जिसके बाद उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया। पटनीश कुमार ने बताया कि आज महाराणा प्रताप जयंती का आयोजन किया जाएगा। किसी भी हाल में नई परंपरा को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। जिससे माहौल खराब न हो। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में सोशल मीडिया पर ध्यान न दे। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पीस मीटिंग में इकराम, संजय कोरी, पुनीत कुमार, शिवकुमार सिंह, कामिल, धीरज, जहीर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...