समस्तीपुर, नवम्बर 16 -- हसनपुर। पीसी हाई स्कूल पटसा में बाल दिवस के अवसर पर 10 दिनों तक चलने वाला वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ह्यबाल उत्सवह्ण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक अमित किशोर राय तथा प्राचार्य संजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रथम दिन बालिकाओं के लिए सुई धागा रेस प्रतियोगिता तथा चक्का फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। ्रप्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्रों के लिए गोला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सफलतम छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक ने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद का भी महत्व है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस...