भागलपुर, दिसम्बर 6 -- अकबरनगर संवाददाता नगर पंचायत अकबरनगर श्रीरामपुर के वार्ड दस के ग्रामीणों ने सार्वजनिक पीसीसी सड़क अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए सामूहिक रूप से थाना मे आवेदन दिया है। इसमें बताया है कि नप अकबरनगर के वार्ड दस मे पीसीसी सड़क बनी है। इस मार्ग से रोजाना हजारों ग्रामीणों की आवाजाही होता है। लेकिन दो लोगों ने सड़क के ऊपर पिलर खड़ा कर अतिक्रमण करते हुए सड़क बंद कर रहा है। ग्रामीणों के द्वारा विरोध करने पर गाली गलौज कर मारपीट करने पर उतारू हो जाता है। ग्रामीणों से आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाईं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...