गढ़वा, नवम्बर 19 -- मझिआंव। विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने बुधवार को नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 में पीसीसी सड़क का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। यह पीसीसी सड़क वार्ड में मकसूदन विश्वकर्मा के घर से लेकर भरत चंद्रवंशी के घर तक बनाया जाएगा। सड़क निर्माण की लागत करीब नौ लाख रुपये है। मौके पर विधायक ने कहा कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास किया जाएगा। सड़क, पुल पुलिया, बिजली, पानी सहित अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा। संवेदक को ठीक ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया। मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार, सासंद प्रतिनिधि शोभा जयसवाल, विधायक जिला प्रतिनिधि बसंत चौधरी, मझिआंव प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि भानु प्रताप पासवान, वीरेंद्र सोनी, नगर पंचायत प्रतिनिधि इमरान खां, सीटी मैनेजर जितेश कुमार सहित अन्य मौजूद थ...