दरभंगा, सितम्बर 16 -- केवटी। विधायक डॉ.मुरारी मोहन झा ने सोमवार को केवटी प्रखंड में लगभग 4 करोड़ 60 लाख की लागत से पांच पीसीसी पक्की सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत बरियौल से कहरिया तक 2.100 किमी सड़क 149 लाख, एस एच 75 से मुशहरी टोला तक 1.30 किमी सड़क का निर्माण 86.38 लाख एलओ 53- टीओ4 से शेखरपट्टी तक 0.800 किमी सड़क निर्माण 60.50 लाख से एएच 75 से मध्य ब्राह्मण टोला तक 0.900 किमी सड़क का निर्माण 64 लाख से तथा एस एच 75 तीनगछिया से बुलाकी स्थान तक 1.30 किमी सड़क का निर्माण 99.36 लाख की लागत से किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...