बगहा, जनवरी 12 -- इनरवा । ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत सबेया से भंगहा-परसौनी तक करीब एक करोड़ दस लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन 1.9 किलोमीटर पीसीसी सड़क की गुणवत्ता पर ग्रामीणो ने सवाल उठाया है।ग्रामीणों का आरोप है की जेई की अनुपस्थिति में संवेदक द्वारा प्राक्कलन को ताक पर रख ढलाई कार्य करवाया जा रहा है। ढ़लाई में काला पत्थर के बदले उजला पत्थर का इस्तेमाल के साथ लोकल बालू व घटिया सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क की मोटाई जितनी होनी चाहिए उतना नहीं है जिसके कारण यह सड़क टिकाऊ नहीं होगी। ढलाई के दौरान कोई भी विभागीय अधिकारी नहीं दिखता है। इससे घटिया निर्माण होने की चर्चा है । लोगों का कहना है कि घटिया निर्माण कार्य होने से सड़क टिकाऊ नहीं होगा।बरसात के दिनों में टूट जाने की प्रबल संभावन...